Latest News

रामपुरा में सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत, परिवार में पसरा मातम

Neemuch headlines January 24, 2026, 5:46 pm Technology

रामपुरा। तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई, वहीं मृतक के परिवार में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल पिता मांगीलाल भोई (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम पिपलिया रावजी किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव से रामपुरा आ रहे थे। इसी दौरान रामपुरा मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल टावर के पास अज्ञात कारणों से हुई सड़क दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना 23 जनवरी की रात्रि की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतक के गांव व परिवार में शोक का माहौल है।

Related Post