नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के तहत नीमच जिले के जन्मजात विकृति वाले 546 बच्चों के उपचार की संवेदन शील पहल की गई है। इसके तहत प्रशासन द्वारा करवाए गए सर्वे में जावद विकासखंड के सिंगोली के दूरस्थ क्षेत्र में कटे फटे होठ वाले तीन बच्चे मिले जिनके परिवारजन उपचार हेतु उन्हे जिले से बाहर नहीं जा पा रहे थे।
कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार इन बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय नीमच में ही शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भोपाल के मान्यताप्राप्त चिकित्सालय के विशेषज्ञों व्दारा बच्चों की जांच की गई ।जिला प्रशासन व्दारा इन बच्चों के परिवारजनों की आने जाने हेतु वाहन व्यवस्था की गई। जांच एवं परामर्श के पश्चात इन बच्चों को भोपाल सर्जरी हेतु भेजा गया। निजी चिकित्सालय में विशेषज्ञों व्दारा इन तीनो बच्चों की सफल सर्जरी की गई जिससे उनके चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई है । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की इस संवेदनशील पहल के परिणाम स्वरूप ग्राम भोजपुरा जावद के तीन वर्षीय बालक रमेश पिता ओमप्रकाश गुर्जर, ग्राम दौलतपुरा जावद की दो वर्षीय बालिका हर्शिता पिता चुन्नीलाल सालवी ग्राम बाणदा जावद के दो वर्षीय बालक रामलाल पिता उदयलाल भील की सफलता पूर्वक कटे होठ की नि:शुल्क सर्जरी करवाई गई है। सर्जरी के बाद जन्मजात विकृति वाले इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है ।
सर्जरी के पश्चात ये बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है अब इन बच्चों के परिजन भी खुश हैं और वे जिला प्रशासन को धन्यवाद रहे है। बच्चो के उपचार में महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यताप्राप्त निजी एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जा रही है नीमच जिले में अब तक 546 जन्मजात निवृति वाले बच्चों का नि:शुल्क सर्जरी एवं उपचार करवाया गया है ।
इस तरह कलेक्टर चंद्रा की इस संवेदनशील पहल से छोटे बच्चों को ज्न्मजात विकृति से निजात मिल रही है और उनका भविष्य संवर रहा है ।