Latest News

हिंगोरिया में नि:शुल्‍क आयुर्वेद स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines January 24, 2026, 5:34 pm Technology

नीमच । संचालनालय आयुष म.प्र.भोपाल के आदेशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित जनस्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) जमुनियाकला जिला नीमच द्वारा ग्राम हिंगोरिया में शनिवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, औषधीय उपलब्ध करवाई गई। शिविर में आमवात, संधिवात के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नियमित व्यायाम , योग, संतुलित आहार एवं जीवनशैली सुधार के विषय में लाभार्थियों को जागरूक किया गया। शिविर में कुल 74 लाभार्थियों की जाँच की गई। शिविर में डॉ.विमला पाटीदार (camo) श्रीमती भावना बैरागी (कम्पाउंडर) हरीश दास बैरागी (कम्‍पाउण्‍डर नीमच सिटी) विनीत सोनी (दवासाज) श्रीमती प्रियंका अहीर (आशा कार्यकर्ता) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व गोपाल दास बैरागी का सहयोग रहा।

Related Post