Latest News

राजस्‍व एवं न.पा.की टीम ने रावणरूण्‍डी से हटाया अतिक्रमण

Neemuch headlines January 22, 2026, 5:39 pm Technology

 नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एसडीएम श्री संजीव साहू के मार्गदर्शन में तहसीलदार डॉ.अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति एवं राजस्‍व टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर नीमच शहर के रावणरूण्‍डी में एक लाख रूपये मूल्‍य की 0.010 हेक्‍टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई है। तहसीलदार डॉ.अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति ने बताया, कि तहसीलदार नीमच नगर के बेदखली आदेश पर कस्‍बा नीमच सीटी के सर्वे नम्‍बर 1558की शासकीय जमीन के रकबा 1.233 भूमि में से रकबा 0.010 हेक्‍टेयर जमीन पर मकान बनाकर किए जा रहे अतिक्रमण को राजस्‍व, न.पा.की टीम द्वारा हटा दिया गया है।

Related Post