Latest News

जाट के नजदीक ग्रामीणों को तेंदूए के दिखाई देने से बना दहशत का माहौल, सूचना मिलते ही दौड़े वन विभाग के अधिकारी मचा हड़कंप

सत्यनारायण सुथार January 22, 2026, 6:30 pm Technology

जाट। नगर से मात्र एक किलोमीटर दूर गलिखो बालाजी मंदिर के पास बुधवार दोपहर मंदिर पर दर्शन करने गए श्रद्धालुओं को तेंदुओं की आहट सुनाई दी।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी

सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर बगदीराम गणावा अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।व मंदिर के पास झाड़ियों में तेंदुए की आहट सुनाई दी।डिप्टी रेंजर द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई व अठाना से रेस्क्यू एक्सपर्ट को भी बुलाया गया।इसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी।और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।वहीं देर रात नीमच डीएफओ एस.के.अटोदे व एसडीओ दशरथ अखंड भी मौके पर पहुंचे।और रतनगढ वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंजर पी.एल. गहलोत, डिप्टी रेंजर बगदीराम गणावा,वन रक्षक बबलू,लाखन सिंह,सुरेंद्र सिंह परिहार, जुल्फिकार मंसूरी, वसीम कुरैशी,रेस्क्यू एक्सपर्ट व सुरक्षा कर्मीयो व वन विभाग की टीम द्वारा देर रात काफी मशक्कत के पश्चात करीब 3 बजे तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया गया।

व गांधी सागर से डॉक्टरों की टीम द्वारा घायल तेंदुए का प्राथमिक उपचार कर वन विभाग द्वारा तेंदुए को इंदौर के चिड़ियाघर में भेज दिया गया।

Related Post