मनासा। बच्चों एवं महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा बाल अधिकारों के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जन साहस संस्था द्वारा एसबीआई फाउंडेशन एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से शासकीय हाई स्कूल लोडकिया में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, मानसिक स्वास्थ्य, बाल विवाह, बाल मजदूरी तथा बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल एवं सहज भाषा में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस सहायता नंबर 112 तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर संस्था द्वारा उपस्थित बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ को बाल विवाह की रोकथाम एवं बाल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को शिक्षण सामग्री एवं बिस्किट वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधन को खेल सामग्री (बैडमिंटन किट) भी भेंट की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य हसन अली सय्यद, जन साहस संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर शलभ जोशी, कोऑर्डिनेटर विनोद काम्बले, जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार सुनार्तिया, सदस्य समीर मंसूरी, अनिता दुर्गज सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन समीर मंसूरी द्वारा किया गया तथा अंत में अनिता दुर्गज ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।