सिंगोली। संघ शताब्दी वर्ष को को लेकर नगर सिंगोली में दिनांक 28 जनवरी को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हे ओर हिन्दू जागरण को लेकर बच्चा बच्चा उसकी तैयारी मे लगा हुआ है।
हिन्दू समाज द्वारा अलग अलग आयोजन हर रोज हो रहे हैं।आज दिनांक 22 जनवरी को सायं 5 बजे से नगर में 1000 दुपहिया वाहनो की विशाल रैली निकली जो गोतमालय भवन से आरंभ हुई ओर जैन मंदिर चौधरी मोहल्ला अहिंसा पथ अयोध्या बस्ती माधव विलास बापु बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड नई आबादी वार्ड क्रमांक 1 व 2 होते हुए पुनः गोतमालय भवन पहुंची जहां जय घोष और केसरिया दुध का प्रसाद वितरण किया गया उसके पश्चात रैली का समापन हुआ।आज निकली वाहन रैली में मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ओर रैली का नेतृत्व किया।नगर में निकली ऐतिहासिक दुपहिया वाहन रैली से नगर में वातावरण पुरी तरह भगवामय हो गया। हिन्दू सम्मेलन में लगे युवाओं की टोली ने पुरे नगर में घर घर भगवा ध्वज लगा कर पुरे नगर को केसरिया बाना पहना दिया है। आज की वाहन रैली से ओर उत्साह बढ़ गया ओर पुरा नगर विराट हिंदू सम्मेलन के रंग में रंगा हुआ दिखाई देने लगा है।