मंदसौर । जिला आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी द्वारा बताया गया कि कर्मेन्द्र सांवले आबकारी उप निरीक्षक, वृत मंदसौर द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, अजय पिता राजकुमार के कब्जे से बस स्टेण्ड किलारोड़ पर 19 पाव देशी मदिरा प्लेन,कुणाल पिता महेश की दुकान कालाखेत मंदसौर से 10 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 06 पाव प्लेन, गोपाल पिता मदन की किराना दुकान कालाखेत मंदसौर से 23 पाव देशी मदिरा प्लेन, सोनू पिता राजू की इन्द्रानगर स्थित किराना दुकान से 16 पाव प्लेन, कपिल पिता शांतिलाल की इन्द्रानगर स्थित दुकान से 14 पाव मसाला, नितेश पिता कालूनाथ कृषिमण्डी के कब्जे से 12 पाव प्लेन, लक्ष्मण पिता पारूमल सीतामउ फाटक ब्रीज के नीचे के कब्जे से 17 पाव मसाला बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34 (1) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त कार्यवाही मे आरक्षक सिद्धार्थ गुप्ता, केशव मेडतवाल, रवी राठौर का योगदान रहा। अवैध रूप से मंदिरा की बिक्री, परिवहन, संग्रहण आदि पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।