पिपलिया हाडी में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines January 21, 2026, 4:42 pm Technology

नीमच । आयुष्मान आरोग्य मंदिर मालाहेड़ा द्वारा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत पिपलिया हाड़ी में बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास, कास, प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, अर्श ,गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 54 लाभार्थी को औषधि‍यां वितरित की गई। आयुष चिकित्‍सक डॉ.आबिद खान ने मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय , तनाव से मुक्ति, नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी।

शिविर में औषधालय स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आदि उपस्थित थे।

Related Post