राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ पर कल नीमच सिटी में निकलेगा भव्य चल समारोह।

Neemuch headlines January 21, 2026, 9:17 pm Technology

नीमच। अयोध्या में प्रभु राम वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भव्य मंदिर अयोध्या में विराजित हुए। इस उपलक्ष्य में श्री शिव शक्ति व्यायाम शाला द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव के पावन अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन बड़े ही धुमधाम से किया जा रहा है।

कल गुरुवार 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नीमच सिटी में आयोजित आयोजनों में "जय श्री राम" के नारे, धार्मिक झांकियां, और बैंड-बाजों के साथ धर्म और श्रद्धा का प्रतीक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 22 जनवरी 2026, गुरुवार सायं 4:00 बजे से श्री शिवशक्ति व्यायाम शाला माहेश्वरी मोहल्ला, शिव शक्ति मठ, नीमच सिटी से प्रारंभ होकर नीमच सिटी के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी।

श्री शिव शक्ति व्यायाम शाला द्वारा द्वितीय वर्षगांठ महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर नीमच सिटी में हर घर पर भगवा ध्वज लहराया गया है।

साथ ही शोभायात्रा का जगह- जगह फूलों से स्वागत किया जाएगा।

Related Post