मंदसौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल.विश्नोई द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को माह जनवरी 2026 की मासिक आर्थिक सहायता राशि अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगरपालिका सभागृह मे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने जिले की कुल 2 लाख 61 हजार 98 लाड़ली बहनो को 39.16 करोड़ रू की राशि सिंगल क्लिक से सीधे बहनों के खाते में ट्रांसफर की। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, बड़ी संख्या में लाडली बहने पत्रकार मौजूद थे।