संकल्‍प से समाधान अभियान में घर-घर सर्वे में शेष शतप्रतिशत हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं के फार्म भरवाए- चंद्रा

Neemuch headlines January 15, 2026, 8:55 pm Technology

नीमच । जिला स्‍तरीय बैंकर्स समन्‍वय समिति की विशेष बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश संकल्‍प से समाधान अभियान के तहत घर-घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत शेष शतप्रतिशत हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के फार्म भरवाकर संकलित करवाए और बैंकों को प्रस्‍तुत कर उनका बीमा करवाएं। कोई भी हितग्राही बीमा से वंचित ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैंकर्स समन्‍वय समिति की बैठक में सभी बैंक शाखा प्रबंधकों और जिला पंचायत सीईओ, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण नीमच को दिए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, नाबार्ड प्रतिनिधि श्री श्री योगेन्‍द्र सैनी, एलडीएम श्री शितांशु शेखर, पीओ डूडा श्री पराग जैन व जिला अधिकारी, बैंक शाखाओं के प्रबंधकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए, कि वे अपने प्रत्‍येक बी.सी. के माध्‍यम से एक माह में 200-200 शेष हितग्राहियों के बीमा योजनाओं के फार्म भरवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने बीमा योजनाओं के फार्म भरवाने में पंच, सरपंच एवं वार्ड प्रभारियों का सहयोग लेने की बात भी कही। बैठक में कलेक्‍टर ने सभी बैंक शाखाओं को एन.पी.एन.कम करने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी बैठक शाखाओं में लंबित 3190 पीएम स्‍वनिधि योजना के प्रकरणों में इसी माह स्‍वीकृति जारी करने और हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के निर्देश दिए। उन्‍होने इस योजना के पोर्टल संबंधी समस्‍याओं का बैंको से समन्‍वय कर समाधान करवाने के निर्देश भी एन.यू.एल.एम.के सीटी मेनेजर श्री प्रवीण आर्य को दिए है। बैठक में संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डा.भीमराम अम्‍बेडकर स्‍वरोजगार योजना, भगवान बिरसामुण्‍डा स्‍वरोजगार योजना, टंट्या मामा स्‍वरोजगार योजना, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्‍य सभी स्‍वरोजगार योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्‍य के अनुरूप ऋण स्‍वीकृतिव वितरण 31 जनवरी तक सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी सभी जिला अधिकारियों और बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को दिए हैं।

Related Post