स्कूली विधार्थियो को जल जागरूकता से कराया परिचित

Neemuch headlines January 15, 2026, 8:43 pm Technology

मंदसौर । ग्रामीण क्षेत्र मे स्वच्छ जल की जन जागरूकता व पेयजल स्त्रोतो को स्वच्छ रखने उनका जल गुणवत्ता परिक्षण क़र क्लोरिनेशन करने के लिए कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में विभाग के मैदानी अमले द्वारा विशेष जल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे विभाग द्वारा सीतामऊ विकासखंड के ग्राम झलारा के शासकीय हाई स्कुल के छात्र -छात्राओं को स्वच्छ जल के महत्व, दैनिक जीवन मे पानी के सुरक्षित उपयोग, दूषित पानी के पिने से होने वाली बीमारियों, पानी के लिए WHO के मानक, फील्ड़ टेस्टिंग किट FTK के माध्यम से पेयजल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस किट के माध्यम से 10 प्रकार के टेस्ट किये जाते है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला मे उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों को पेयजल स्त्रोतो क़ो स्वच्छ रखने, स्त्रोतो का नियमित क्लोरिनेशन करने, पिने के पानी का समुचित्त भण्डारण रखने, जल प्रदाय योजनाओं मे जनसहभागिता सुनिश्चित करने, ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने की समझाईश दी गईं।

Related Post