नीमच । मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) भारत सरकार के निर्देशानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में जेंडर कैंपेन नई चेतना 4.0 के अंतर्गत 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमोंका आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे हैं। तीन दिवसीय इस विशेष अभियान को“हौसलों की उड़ान”नाम दिया गया है, महिला सशक्तिकरण को ओर अधिक सुदृढ़ करने तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस जिले के सभी विकासखंडों में संचालित संकुल संगठनों की लखपति दीदियों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आजीविका मिशन से जुड़ने के पश्चात अपने जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों को लखपति दीदियों ने गर्व एवं उत्साह के साथ साझा किया। साथ ही अधिक से अधिक दीदियों को लखपति बनाने हेतुलखपति शपथभी दिलाई गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों के लिए विशेष पतंग महोत्सव एवं गुड़-तिल बैठक आयोजित की जाएंगी। जिससे सामाजिक सहभागिता एवं आपसी समन्वय को प्रोत्साहन मिलेगा। तृतीय दिवस स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं जागरूकता संबंधी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। जिला परियोजना प्रबंधक, शम्भु मईडा ने बताया, कि आगामी दो दिनों में पतंग उत्सव एवं स्वास्थ्य शिविरों में समूह से जुड़ी बड़ी संख्या में दीदियाँ सहभागिता करेंगी। कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतुश्री प्रकाश पालिया, सहायकजिला प्रबंधक, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रमों के सफल आयोजन में सभी विकासखंड टीम तथा विभिन्न संकुल स्तरीय संगठनों की पदाधिकारी एवं दीदियों द्वारा सराहनीय सहयोग किया।