नीमच । , मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की । उन्होने निर्देश दिए कि बीएलओं नये मतदाताओं का नाम जोडने के लिए फार्म-6 भरवाने के कार्य में सहयोग करें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फार्म-6,7 व फार्म 8 निर्धारित का समयावधि में निराकरण करें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटी रहित एवं शुद्ध बनाना है।किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूटे नही और अपात्र मतदाता का नाम सूची मे शामिल ना हो पाए, इसका विशेष ध्यान रखे। वी.सी. में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण,नीमच एनआईसी में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा , एडीएम बी.एस.कलेश, एसडीएम संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।