भोपाल। मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, जानें आने वाले दिनों का हाल मकर संक्रांति के मौके पर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। कहीं धूप तो कहीं तेज सर्दी रहने वाली है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और अगले 4 दिनों तक किसी भी तरह का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग बाराती की जानकारी के मुताबिक अधिकतर हिस्से में मौसम शुष्क रहने वाला है। दोपहर के समय धूप निकलेगी जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने वाली है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित कई शहरों में पतंग उड़ाने के हिसाब से मौसम काफी अच्छा रहेगा। इंदौर में बड़ा हादसा टला, पटेल ब्रिज के नीचे विधायक गोलू शुक्ला की बस में लगी आग इंदौर में बड़ा हादसा टला, पटेल ब्रिज के नीचे विधायक गोलू शुक्ला की बस में लगी आग सीएम डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में करेंगे ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का शुभारंभ, पाँच दिन तक चलेगा कला, संस्कृति, संगीत और शिव आराधना का महापर्व सीएम डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन में करेंगे ‘श्रीमहाकाल महोत्सव’ का शुभारंभ, पाँच दिन तक चलेगा कला, संस्कृति, संगीत और शिव आराधना का महापर्व मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, खुशहाली और समृद्धि का संदेश मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, खुशहाली और समृद्धि का संदेश आज मध्य प्रदेश का मौसम 14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर पूरे राज्य में मौसम साफ रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इससे लोगों को पतंग उड़ाने के लिए बेहतरीन माहौल मिलेगा। वैसे कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। इन शहरों में ठंड से राहत मंगलवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई शहर ऐसे हैं, जहां के लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है। वहीं राज्य का उत्तरी हिस्सा अभी भी बर्फीली हवाओं की चपेट में है। इससे ट्रेन यातायात थोड़ा बाधित हुआ है और ट्रेन देर से चल रही है। तापमान में हुई गिरावट सोमवार मंगलवार को पूरे राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। कटनी जिले में पारा 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। चित्रकूट में यह 5.3 डिग्री सेल्सियस है। ग्वालियर में तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। पचमढ़ी में ये 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। क्या बदलेगा MP का मौसम IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से पश्चिम हिमालय क्षेत्र में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव मध्य प्रदेश के मौसम पर देखने को मिलेगा। इसकी वजह से दो से तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में बादल छा सकते हैं। कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है। 2025 के आखिरी 2 महीने में कड़ाके की ठंड पड़ी है और साल की शुरुआत भी ऐसी ही होने वाली है।