नीमच । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में ग्रामीणों की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित निराकरण के लिए ग्राम पंचायत स्तर, जनपद स्तर एवं तहसील स्तर एवं जिला स्तर पर मंगलवार को जनसुनवाई प्रारंभ की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने ग्राम पंचायत कार्यालयों में उपस्थित होकर जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया।
इससे ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान होने से उन्हें समय एवं धन की बचत भी हुई है। जिला मुख्यालय नीमच के कलेक्टर कार्यालय नीमच में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई कर 94 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए है। झूठा राजीनामा कर जमीन का सौदा करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश बरूखेड़ा के दिव्यांग लालाराम को मिली नि:शुल्क ट्राईसिकल जनसुनवाई में कलेक्टर ने जूना भदाना निवासी मांगू बंजारा के आवेदन पर उससे झूठा राजीनामा बनवाकर जमीन का सोदा कर राशि हडपने वालों के विरूद्ध समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए है। ग्राम बरूखेडा के दिव्यांग लालाराम ने कलेक्टर से नि:शुल्क ट्रासिकल दिलाने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्टर ने रेडक्रास से ट्राईसिकल मंगवाकर लालाराम को प्रदान की है। ग्राम धनेरिया कलां के मोहनलाल भील ने पुश्तेनी कब्जे की जमीन पर अन्य लोगो द्वारा रहे वृक्षों को काटकर कब्जा करने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच नगर को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। गांधी कालोनी की नीमच की कांताबाई ने न.पा.से सेवानिवृत्ति के 11 माह बाद भी पी.एफ.पेंशन राशि का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि वे कांताबाई को सात दिवस में पेंशन एवं पीएफ की राशि का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होने कहा, कि पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर संबंधित पेंशनर्स को समय-सीमा में भुगतान करना संबंधित कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है, सभी जिला अधिकारी पेंशन प्रकरणों के निराकरण को गंभीरता से ले। जनसुनवाई में सावन के कचरूलाल, इंदिरा नगर की पुष्पा, कदमाली की लालीबाई, विनोबागंज नीमच के संजय, नीमच की हुलास बाई, हनुमंतिया की सोहन कुंवर, बरकटी की गीताबाई, नीमच के जितेन्द्र परिहार, सिरखेडा की फुलाबाई, स्कीम नं.34 नीमच की जयश्री, सिंधी कालोनी नीमच की रेखा, नीमच की रतनबाई, नीमच की शांतिबाईने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह कनावटी के अशोक नायक, जावद के जाकिर हुसैन, गांधी कालोनी नीमच की कांताबाई, ग्वालटोली के राजवंशी, पावडा कला के चांदमल, चेनपुरा के गट्टूसिह, रामपुरा के रामलाल, झांतला के भेरूलाल, ढाबा के लक्ष्मीनारायण, जीरन के नवरतनदास, मेरियाखेडी के भगतराम, चेनराम, सिंगोली के निर्मल, डीकेन के रमेशचंद्र, जुना भदाना के मांगु, गिरदौडा के भारत, सिंगोली की बसंतीबाई, ग्वालटोली की लीलाबाईने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने समय- सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।