रतलाम में देह व्यापार का भंडाफोड़, नौकरी के लालच में फंसाई गई पश्चिम बंगाल की युवती, दंपती गिरफ्तार

Neemuch headlines January 13, 2026, 3:46 pm Technology

रतलाम । रतलाम जिले के अलकापुरी क्षेत्र में पुलिस ने एक घर को वेश्यावृत्ति का अड्डा बनाने वाले दंपती को पकड़ लिया है।

रविवार शाम थाना औद्योगिक क्षेत्र की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा जिसमें अशोक कुमार आडवानी (48) और उनकी पत्नी सविता आडवानी (41) को हिरासत में लिया गया। घर से एक 21 वर्षीय युवती भी बरामद हुई जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज कोलकाता की निवासी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि युवती को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली से रतलाम बुलाया गया था जहां उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। पुलिस छापे के दौरान मकान के दो अलग-अलग कमरों में बिस्तरों के नीचे से आपत्तिजनक सामग्री और पैकेट बरामद हुए जो वेश्यावृत्ति के स्पष्ट प्रमाण हैं। दंपती के मोबाइल फोन से अन्य लड़कियों की तस्वीरें भी जब्त की गईं जो जांच को नया आयाम दे सकती हैं। पूछताछ में युवती ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह दिल्ली के मंदिरों में रहती थी। कुछ दिन पहले खाटू श्याम दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग से मुलाकात हुई जिसने काम का लालच देकर सविता आडवानी का संपर्क नंबर दिया।

7 जनवरी को दिल्ली से रेल यात्रा कर रतलाम पहुंची युवती का टिकट भी पुलिस के पास है। सविता खुद स्टेशन पर उसे लेने गई और घर लाकर कहा यहां कस्टमर आते हैं तुम्हें सर्विस देनी पड़ेगी। आधा पैसा तुम्हारा। 7 से 11 जनवरी तक युवती को कमरे में बंद रखा गया और जबरन ग्राहकों के हवाले किया गया। वह अनपढ़ होने के कारण ज्यादा विरोध न कर सकी। सोमवार को कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए गए जिसमें दंपती पर धोखाधड़ी और तस्करी के आरोप लगाए गए। कोर्ट ने सविता को जेल भेज दिया जबकि अशोक को एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा। पीड़िता को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है जहां उसका मेडिकल परीक्षण और काउंसलिंग चल रही है। जब्त सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। दंपती कमल कुमार आडवानी के पुत्र-पुत्रवधू हैं और इसी मकान में रहते थे।

प्रारंभिक जांच से संदेह है कि यह अंतरराज्यीय मानव तस्करी का मामला हो सकता है जिसमें दिल्ली और कोलकाता का नेटवर्क जुड़ा हो। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143 (4) के तहत मामला दर्ज किया है। गहन पूछताछ जारी है जिसमें अन्य संभावित पीड़िताओं का पता लगाया जा रहा है। यह घटना रतलाम जैसे शांत शहर में महिलाओं की सुरक्षा और तस्करी की बढ़ती समस्या पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की लेकिन सख्त निगरानी और जागरूकता अभियानों की मांग की।

पुलिस ने अपील की है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

Related Post