सिंगोली। नगर में बिते दिनों से नंदिश्वर महादेव परिसर में शिव महापुराण की कथा चल रही थी जिसकी पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ।कथा समापन के पश्चात पौथी को पुनः यथा स्थान पहुंचाने के लिए सांयकाल 4 बजे से शौभायात्रा नगर में निकली जिसका तहसील कार्यालय के सामने बने विराट हिन्दू सम्मेलन एंव महाशिवरात्रि आयोजन कार्यालय पर हिन्दू कार्यकर्ताओं ओर महिलाओं की टोली ने शौभायात्रा में शामिल भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनन्दन किया साथ ही सभी भक्तो को केसरिया दुध भी पिलाया ज्ञात रहे नगर में दिनांक 28 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हे
जिसकी तैयारी में हिन्दू युवा पुरे जोश के साथ लगे हुए हैं और युवा ओर महिलाओं की टोली घर घर जाकर पिले चावल देते हुए सम्मेलन में सभी की उपस्थिति का आग्रह कर रही है। इसके अलावा नगर के अलग-अलग वार्डो में युवाओं द्वारा सुन्दर काण्ड का संगितमय पाठ ओर भजन कीर्तन किए जा रहे हैं।पुरे नगर में केसरिया ध्वज लगाएं जा रहे जिससे वातावरण हिन्दू मय बनता जा रहा है लोगों मे हिन्दू सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हिन्दू सम्मेलन को लेकर दिनांक 14 जनवरी को विशाल प्रभातफेरी दिनांक 15 जनवरी को छप्पन भोग 22 जनवरी को विशाल वाहन रैली दिनांक 23 जनवरी को विशाल धर्म ध्वजा रेली के आयोजनो से नगर में ओर सक्रियता आयेगी।