आजकल हर कोई घने, लंबे और मजबूत बाल चाहता है। लेकिन प्रदूषण, गलत खान-पान, तनाव और जीवनशैली की गड़बड़ी की वजह से बाल झड़ने, टूटने और समय से पहले सफेद होने की समस्या आम हो गई है। ऐसे में लोग तरह-तरह के शैंपू, ऑयल और ट्रीटमेंट्स पर भरोसा करते हैं, लेकिन अक्सर असली कारण को नजरअंदाज कर देते हैं। सच तो यह है कि बालों की जड़ों को मजबूती और पोषण केवल बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी चाहिए। और इसके लिए सबसे ज़रूरी है विटामिन्स, जो बालों की ग्रोथ को तेज करने और उन्हें मजबूत बनाने का काम करते हैं। अगर आपका शरीर सही पोषक तत्वों की कमी झेल रहा है, तो कितनी भी महंगी प्रोडक्ट्स क्यों न लगा लें, बालों की समस्याएं खत्म नहीं होंगी।
आइए जानते हैं 5 बेस्ट विटामिन्स जो आपके बालों की तेज़ी से बढ़त में मदद कर सकते हैं।
1. विटामिन A
विटामिन A हमारे स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह सीबम (प्राकृतिक तेल) के उत्पादन में मदद करता है, जिससे बालों की जड़ों को नमी और पोषण मिलता है। अगर आपके स्कैल्प पर ड्राइनेस है या डैंड्रफ की समस्या है, तो बालों का झड़ना तेज हो जाता है। विटामिन A से यह समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। गाजर, पालक, शकरकंद, आम और पपीता जैसे खाद्य पदार्थ विटामिन A से भरपूर होते हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से बालों को मजबूती और चमक मिलती है।
2. विटामिन B कॉम्प्लेक्स (बायोटिन)
जब भी बात हेयर ग्रोथ की होती है तो सबसे पहले बायोटिन का नाम लिया जाता है, जो विटामिन B7 का ही एक रूप है। यह बालों के लिए सबसे जरूरी विटामिन्स में से एक है। बायोटिन आपके हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है और बालों की ग्रोथ स्पीड बढ़ाता है। यही वजह है कि ज्यादातर हेयर सप्लीमेंट्स में बायोटिन शामिल होता है। इसके अलावा विटामिन B कॉम्प्लेक्स बालों में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारकर उन्हें अंदर से मजबूत बनाता है। अंडा, दूध, दही, नट्स, साबुत अनाज और हरी पत्तेदार सब्ज़ियां बायोटिन और B विटामिन्स के अच्छे स्रोत हैं।
3. विटामिन C
अगर आपके बाल आसानी से टूटते हैं या उनमें स्प्लिट एंड्स की समस्या है, तो इसका एक बड़ा कारण हो सकता है शरीर में विटामिन C की कमी। यह विटामिन कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन में मदद करता है, जो बालों को स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बनाता है। साथ ही यह आयरन के बेहतर अवशोषण में भी मदद करता है, जो हेयर ग्रोथ के लिए बहुत आवश्यक है। नींबू, संतरा, आंवला, अमरूद और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों में भरपूर विटामिन C पाया जाता है। अगर आप रोज़ाना इनका सेवन करेंगे तो आपके बालों की चमक और मजबूती दोनों में फर्क नज़र आएगा।
4. विटामिन D
विटामिन D को अक्सर "सनशाइन विटामिन" कहा जाता है क्योंकि यह मुख्य रूप से सूरज की रोशनी से मिलता है। रिसर्च बताती है कि विटामिन D की कमी से हेयर फॉल और यहां तक कि एलोपेसिया (गंजापन) जैसी समस्या हो सकती है। यह नए हेयर फॉलिकल्स को बनाने में मदद करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है। रोज़ाना सुबह की धूप में 15-20 मिनट बैठना विटामिन D पाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके अलावा अंडे की जर्दी, मछली और मशरूम भी इसके अच्छे स्रोत हैं।
5. विटामिन E
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे और रेशमी दिखें तो विटामिन E को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें। यह आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है। जब जड़ों तक सही मात्रा में खून और पोषण पहुंचता है तो बाल तेजी से बढ़ते हैं और उनकी चमक भी बढ़ती है। बादाम, सूरजमुखी के बीज, एवोकाडो और मूंगफली विटामिन E के बेहतरीन स्रोत हैं।