पैसे बचाने के चक्कर में ठेकेदार ने पुरी सड़क में की गड़बड़ी, पुलिया का निर्माण घटीया दर्जे का उठ रहे हैं सवाल
सरवानिया महाराज । करीब दो करोड़ तिय्योत्तर लाख रूपए की लागत से बन रही जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव से बांगरेड़ तक की 3.42 किलोमीटर सड़क की दस माह की बजाय तीन साल में भी नहीं बन पाई है उपर से गुणवत्ता में गड़बड़ी की शिकायतें ग्रामीणों ने कर सड़क निर्माण में लाखों रुपए की गड़बड़ी की आशंका जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि पैसे बचाने के चक्कर में सड़क का कचरा कर दिया है। सड़क निर्माण का काम पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट नीमच के सुपरविजन में आर.के कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण साल 2022 के टेंडर के मान से दस माह की समय सीमा में होना था लेकिन सड़क निर्माण की कछुआ चाल ने इसके निर्माण में तीन साल लगा दिए बावजूद निर्माण अभी अधुरा है। डीपीआर और निर्मित सड़क में फर्क अपने आप महसूस किया जा सकता है जंहा लगभग तीन किलोमीटर की पुरी सड़क लेवल मानक में उपर नीचे है ऐक जैसा लेवल सड़क में नजर नहीं आ रहा है वहीं सड़क मार्ग कई जगह से शासन के हेंड औवर से पहले ही पिचक गया है। जिसको देखकर निर्माण में गड़बड़ी और घटिया निर्माण की संभावना से नकारा नहीं जा सकता । सीमेंट के पाईप डाल कर बना रहे हैं घटीया पुलिया :- सड़क निर्माण में गांव अरनिया के पास वाली पुलिया को छोड़कर शेष सभी पुलियाओं के निर्माण में पाप काट दिया है। सीमेंट के पाईप डाल कर साइड कवर कर मीट्टी डालकर अब उपर अमानक दर्जे की सीसी कर रहे हैं। एक किलोमीटर रोड़ निर्माण की लागत करीब नब्बे लाख रुपए है करीब तीन किलोमीटर सड़क पर शासन तीन करोड़ रुपए खर्च कर तो रहा है पर यह सड़क ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं दिख रही है। साइडों में फिलहाल मीट्ठी डालकर फिलिंग करने का काम चल रहा है। निर्माण में कंस्ट्रक्शन कंपनी और पी डब्लू डी के अधिकारियों ने मिलीभगत कर बड़ी गड़बड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लाखों रुपए बचाने के चक्कर में पुरी सड़क को अमानक बना दिया है तथा सड़क निर्माण में बड़ी गड़बड़ी करने की आशंका है। सड़क मार्ग पर बीच में एक पुलिया के पास कुआं है जिसकी वाल नहीं बनाई गई है जिसके चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती है वहीं निर्मित पुलिया पर रेलिंग का अभाव दुर्घटना को जन्म दे सकता हैं। ठेकेदार द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में इस सड़क की गुणवत्ता में गड़बड़ी की है। ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री जन शिकायत 181 पर दर्ज करवाकर मामले में दोषी ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। जब इसके संबंध में निर्माण कार्य के पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को अपनी साइड की जानकारी नहीं है बकौल इंजिनियर की मैने अभी साइड नहीं देखी है, साइड देख कर बता पाऊंगा। ये कैसी मानेटरींग है। इनका कहना :- सड़क मार्ग चुंकि 2022 का काम है पुराना काम है, अगर ठेकेदार ने पैसे बचाने के चक्कर में गड़बड़ी की है तो मौका निरिक्षण कर , मामले में नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। दस माह में सड़क नहीं बनी तो नोटिस भेज दिया है नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। -अशोक पानिका, एसडीओ पीडब्ल्यूडी नीमच।