पेंशन की गारंटी यानी पेंशन ट्रेजरी से मिले, हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस मुद्दे के लेकर मध्य प्रदेश मे कार्यरत 5 पेंशनर्स संगठन ने मिलकर संयुक्त मोर्चे का गठन किया है एवं उनके निर्देशानुसार दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को विद्युत पेंशनर्स अपनी 2 सुत्रीय मांग जिसमें पेंशन की ग्यारंटी व केन्द्रीय तिथी से मंहगाई राहत घोषित करने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय नीमच के माध्यम से एक ज्ञापन दोपहर 1.00 बजे दिया जावेगा उसके पूर्व नीमच जिले के समस्त पेंशनर्स मुक्ती धाम बस स्टेण्ड ग्रीड स्थित पेंशनर कार्यालय से विशाल रैली के रूप मे 40 नम्बर फ्युज काल केन्द्र पर आकर वहा से दोपहिया वाहन लेकर कलेक्टर कार्यालय मे जाकर ज्ञापन देंगे उक्त जानकारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपसचिव भुपाल सिंह राठौर जिला अध्यक्ष श्यामसुन्दर बैरागी जिला उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल भेरूलाल शर्मा सचिव सुरज मल आर्य घीसालाल जोशी देवीलाल हाडा चम्पालाल गेहलोत ने संयुक्त रूप से दी तथा कहा कि उक्त समस्या के निदान के लिए सिर्फ हमारे नेतृत्व का ही नहीं, हमारे प्रदेश के हर विद्युत पेंशनर्स को पूरी समर्पित और समर्थन भाव से सहयोग और साथ निभाने की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने अधिकार और पेंशन की सुरक्षा के लिए संयुक्त मोर्चा के तहत प्रस्तावित आंदोलन मे अपनी सहभागिता पूरी तन्मयता से निभाने में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करे। साथियो,हमें यह बात दृढ़ता से समझनी होगी कि यह माँग का निदान शासन से कराना इतना सहज नहीं है। जब शासन हमारे आसान मुद्दे जैसे महंगाई राहत केन्द्र शासन के अनुरूप समय पर नहीं दे रही है तब फिर पेंशन की गारंटी जैसी महत्वपूर्ण माँग वह सरलता से पूरी नहीं करने वाली। इसके लिए हमें शक्ति- बल और संख्या-बल दिखलाना ही होगा।हम यह मानकर ही चलें कि अब समय कम बचा है, कब हमारा यह विद्युत विभाग निजी हाथों में चला जाये, कोई भरोसा नहीं। इस संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता। विद्युत अधिनियम में बदलाव और निजी हाथों में सौंपे जाने पर, उनका जो एग्रीमेंट हमारी पेंशन को लेकर होगा, कैसा-क्या होगा और फिर हमारी पेंशन पर इसका कितना प्रतिकूल असर होगा, यह सब कुछ गहरी आशंकाओं में समाहित है। अत: हमें हर विकल्प के लिए केवल चिंतित ही नहीं, सजग भी रहना है।