कुकडेश्वर। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नीमच जिले के कुकड़ेश्वर प्रखंड में संगठन के कार्य विस्तार हेतू सहस्त्र महादेव कुकड़ेश्वर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं। जिसमें मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता चौधरी और जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह का प्रवास कुकड़ेश्वर में रहा।
आगामी वर्ग में सम्मिलित होने वाली बहनों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और उन्हें संगठन की गतिविधियों से जोड़ा गया। मातृशक्ति जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह ने वर्ग की महत्वता समझाते हुए मात्तृशक्तियों को जानकारी दी कि आगामी 2 जनवरी 2026को धार के मांडव में मातृशक्ति का तीन दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण लगने वाला है।
जिला संयोजीका श्रीमती सुनीता चौधरी ने नशा एक बुरी लत है इससे घर परिवार उजड़ जाते हैं समाज बिखर जाता है देश को हानि होती है, पर उद्बोधन दिया और नशा मुक्ति के लिए शपथ ग्रहण करवाई। वहीं जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह ने मातृशक्ति एकत्रीकरण विस्तारण के लिए बैठक ली। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मातृशक्ति जिला संयोजिका श्रीमती सुनीता चौधरी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
साथ ही जिला सहसंयोजीका श्रीमती उर्वशी रावत शाह की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती आशा खाती पटेल ने किया, नगर अध्यक्ष श्रीमती सोनल पटवा,जिला गौसेवा प्रमुख मिश्रीलाल खुआर, प्रखंड अध्यक्ष असीम व्यास, प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मनीष गोंडाल, प्रखंड गौ कृषि प्रमुख टीनू मालवीय, खंड अध्यक्ष दिनेश कलवाड़िया, अनुराधा मालवीय, शिल्पा मालवीय व अन्य मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।