सिंगोली। भीलवाड़ा इन्दौर चलने वाली सरकार उपकार बस के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए इन्दौर के सुपर कोरिडोर लवकुश चोराहे के पास एक कंटेनर को जबरदस्त तरीके से टक्कर मारी जिससे कंटेनर पलटी खा गया ओर बस में बैठी सभी सवारियां उछल कर आगे आ पड़ी ड्राइवर एक्सीडेंट कर मौके से फरार हो गया बस मे बैठे सभी यात्रियों को चोटे आई है। सरकार उपकार बस की गाड़ियां कम्पलिट नही होने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। फिर भी परिवहन विभाग अधिकारी तथा जिला प्रशासन ओर बस मालिक इस पर ध्यान नही देकर प्रतिदिन इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बस के ब्रेक भी पुरे नही आ रहे थे ओर बस स्पीड़ में चलने के कारण ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नही कर पाया और सामने से क्रोस कर रहे कंटेनर को जबरदस्त टक्कर मार दी। बस में यात्रा कर रहे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की दुर्घटना में बस ड्राइवर की सौ प्रतिशत गलती रही। कोनसे रास्ते पर चलने को लेकर यात्री से बहस के बाद ड्राइवर ने गाड़ी को तेज गति से चलाया ओर कुछ दुर चलने के साथ ही सामने से क्रोस कर रहे कंटेनर को बस ने ब्रेक नही लगने से जबरदस्त टक्कर मारी जिससे कंटेनर पलटी खा गया।बस में सवार सभी यात्रियों के चोटे आई है। जिला प्रशासन ओर परिवहन अधिकारी को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए ओर इस तरह अन कम्पलिट गाड़ियों को रुट पर चलने से रोकना चाहिए।