सरवानिया महाराज। नगर के वार्ड क्रमांक 01 स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में दिनांक 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को धनगर पुरबिया समाज की टीम पाल ब्रदर्स एवं नवयुवक मंडल सरवानिया महाराज द्वारा एक दिवसीय सामाजिक क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बेहद रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण रहे, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला, फाइनल मुकाबला DCC मंदसौर एवं अंबे 11 मंदसौर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए DCC मंदसौर की टीम विजेता बनी, जबकि अंबे 11 मंदसौर की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथि के रूप में सहभागिता की जिनमें सभापति फूलचंद पाल, कंवरलाल पाल, भूपेश देवड़ा, डॉ राजू पाल, कन्हैयालाल पाल, कारूलाल पाल, दीनदयाल पाल, हरिनारायण पाल, डालूराम पाल एवं समस्त समाजजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को सामाजिक एकता एवं भाईचारे का माध्यम बताया। पुरस्कार वितरण में विजेता टीम को ₹11,000 नगद एवं उपविजेता टीम को ₹5,100 नगद प्रदान किए गए।
इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बैट्समैन को सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉलर एवं बेस्ट बैट्समैन को श्री कंवरलाल पाल की ओर से ₹500-₹500 नगद पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही टूर्नामेंट में सहभागिता में करने वाली सभी टीमों को देवी अहिल्या बाई होलकर की तस्वीर प्रतीक चिन्ह के रूप में सप्रेम भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं मैचों की कमेंट्री अर्जुन पाल, भेरूलाल देवड़ा द्वारा प्रभावशाली ढंग से की गई। अंत में टीम पाल ब्रदर्स ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों, दर्शकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी अर्जुन पाल द्वारा दी गई|