अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है की नीमच सिटी से स्वर्गीय नन्दलाल जी और स्वर्गीय भगवान लाल जी के छोटे भाई व अशोक, पंकज, नीरज, के काकाजी और ओमप्रकाश (नानालाल) और राकेश के पिताजी एवं सूरज, कृष्णा और पियूष के दादाजी प्रभुलाल जी नायमा (धाकड़) का आज दिनांक 13 सितंबर 2025 शाम को 7:30 बजे आकस्मिक निधन हो गया ।
जिनकी जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 14 सितंबर (रविवार) 2025 को सुबह 10:00 बजे निजी आवास (कुएं से) इंद्रानगर से निकाली जाएगी।
शोकाकुल:-
समस्त नायमा (धाकड़) परिवार नीमच।