नीमच। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत नीमच विकासखण्ड के ग्राम केलुखेड़ा के युवा किसान विशाल पाटीदार 3.45 लाख रूपये का ऋण लेकर खाद्य तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग स्थापित कर प्रतिमाह 30 हजार रूपये की कमाई कर आत्मनिर्भर बन गए है। युवा किसान विशाल पाटीदार ने हर्कियाखाल चौराहे पर बालाजी लद्यु उद्योग के नाम से अपना स्ंवय का खाद्य, तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग स्थापित किया है ।उद्यानिकी विभाग ने उन्हे योजना के तहत 3.45 लाख का ऋण उपलब्ध करवाया है। इस पर शासन द्वारा उन्हे 1.21 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान गई है ।युवा किसान केलुखेड़ा निवासी श्री विशाल पाटीदार अपने इस खाद्य तेल प्रसंस्करण उद्योग के माध्यम से मूगफली, सोयाबीन एवं अन्य तिलहन का प्रसंस्करण कर तेल निकालकर फिल्टर तेल ग्रामीणों को बाजार से कम मूल्य पर उपल्ब्ध करा रहे है । इस कार्य के लिए उन्हे अच्छा मुनाफा मिल रहा है, साथ ही तेल निकालने के बाद उन्हे खली के रूप में अच्छी गुणवत्ता की खली(पशु आहार) भी मिल रहा है । इसका भी उन्हे अच्छा दाम मिल रहा है । बिजली बिल का भुगतान एवं अन्य खर्च निकालने के बाद विशाल पाटीदार प्रतिमाह 20 हजार रूपये की शुद्व आय प्राप्त कर रहैं है । उनका यह लद्यु उद्योग सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर खाद्य तेल एवं खली उपलब्ध होने से ग्राहकों की संख्या भी बढने लगी है । श्री विशाल पाटीदार ने पीएमएफई योजना की बदौलत अपने आप को एक सफल उद्यमी के रूप में स्थपित कर लिया है । अब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन गए है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को हर्कियाखाल चौराहे पर युवा किसान उद्यमी विशाल पाटीदार द्वारा लगाए गये बालाजी खाद्य, तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग का निरीक्षण कर खाद्य तेल निकालने, खाद्य तेल का फिल्टर करने की प्रकिया का अवलोकन किया और श्री पाटीदार से चर्चा का पीएमएफएमई योजना के तहत मिले ऋण, अनुदान, मासिक आय, लाभ, विपणन प्रकिया, बिजली की खपत और लागत आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने पीएमएफई योजना के तहत लाभांवित विशाल पाटीदार के उद्योग को सोलर प्रोजेक्ट एवं सहकरिता से लिकेंज करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।