नीमच पुलिस आरक्षक 30 किलो डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार, खाकी पर फिर लगा दाग

निखिल सोनी July 26, 2025, 8:43 pm Technology

पिपलिया मंडी। मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र की बूढ़ा चौकी पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो डोडाचूरा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इन आरोपियों में एक वर्तमान में नीमच पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक भी शामिल है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरक्षक की पहचान राजेंद्रसिंह के रूप में हुई है, जो मूलतः भांगी पिपलिया (थाना नारायणगढ़) का निवासी है। राजेंद्रसिंह पूर्व में मनासा थाने में पदस्थ रहा है और हाल ही में नीमच पुलिस लाइन में उसकी पदस्थापना की गई थी। बूढ़ा चौकी प्रभारी शुभम व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मुंजाखेड़ी और बूढ़ा के बीच नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कार को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 30 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। कार में मौजूद दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक खुद पुलिस आरक्षक था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शाम तक पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। यह घटना एक बार फिर पुलिस विभाग की छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। जब खुद कानून की रखवाली करने वाला जवान इस तरह के अपराध में लिप्त पाया जाता है, तो विभाग की साख और विश्वसनीयता पर गहरा आघात होता है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या सख्त कदम उठाता है।

Related Post