रामझर महादेव कांवड़ यात्रा 2025 क्षेत्र के गांव गांव से पहुंचेगी कावड़ यात्राएं उमड़ेगा भक्तों का सैलाब विशाल भंडारे का आयोजन।

Neemuch headlines July 26, 2025, 8:07 pm Technology

हरवार। सावन का महीना है चारों ओर हरियाली है और वातावरण गूंज रहा है "हर हर महादेव" के जयघोष से। ऐसे पुण् पुण्यकाल में जब श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट करते हैं, वैसा ही एक भव्य और दिव्य आयोजन होने जा रहा है जीरन तहसील की ग्राम पंचायत दलपतपुर के अंतर्गत स्थित प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण अरावली की वादियों में बसे "रामझर महादेव मंदिर" में। तृतीय सावन सोमवार, 28 जुलाई 2025 को यहां आयोजित होगा एक दिवसीय धार्मिक मेला व विशाल महाप्रसादी भंडारा, जहां 30 से 40 गांवों से हज़ारों की संख्या में कांवड़ यात्राएं पहुंचेगीं।

और भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर पुण्य लाभलेंगी। रामझर महादेव सेवा समिति द्वारा यह आयोजन बीते 11 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु तन, मन, धन से सेवा में जुटे हैं। इस पवित्र स्थल की एक खास विशेषता यह भी है कि यह स्थान सर्प दोष निवारण हेतु जागृत माना जाता है। श्रद्धालु यहां आकर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, जिससे सर्प दोष से मुक्ति मिलती है - यह आस्था पीढ़ियों से लोगों के अनुभवों पर आधारित है। इस अवसर पर आने वाले हर भक्त का भव्य स्वागत किया जाएगा, हर शिवभक्त को महाप्रसाद प्राप्त होगा, और पूरे आयोजन में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। रामझर महादेव मंदिर विकास समिति आपसे अनुरोध करता है कि इस पावन अवसर पर रामझर महादेव पहुंचकर धार्मिक लाभ उठाएं।

Related Post