मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के वार्ड क्रमांक 14 अंतर्गत आने वाले तीन पंचायतों चिताखेड़ी, लुनाहेड़ा और काचरिया चंद्रावत के चार गांवों में आज जनपद सदस्य भेरूलाल भाटी ने क्षेत्रीय सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत चिताखेड़ी में पंचायत भवन की हालत अत्यंत जर्जर पाई गई। भवन की हालत को देखते हुए जनपद सदस्य भाटी ने तत्काल प्रभाव से इस भवन को बंद कर अन्य सुरक्षित स्थान पर कार्यालय स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इसी के साथ अन्य गावों के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को झर्जर भवनों से कक्षाएं अन्य सुरक्षित स्थानों पर संचालित करने के निर्देश दिए गए।
जनपद सदस्य भेरूलाल भाटी ने बताया कि वे जल्द ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर चिताखेड़ी ग्राम पंचायत के लिए नए पंचायत भवन के एवं जनपद क्षेत्र में झर्जर भवनों के निर्माण की मांग करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा है।
भविष्य की योजना:-
जनपद सदस्य का कहना है कि आने वाले समय में अन्य पंचायतों में भी इस तरह के निरीक्षण किए जाएंगे ताकि ग्रामीण विकास और मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी न रह जाए।