पहली तिमाही में भारत से वाहनों का रिकॉर्ड निर्यात, मारुति और हुंडई ने दिखाया दम

Neemuch headlines July 20, 2025, 4:58 pm Technology

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने कमाल कर दिया है। सियाम (SIAM) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान भारत ने 14,57,461 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा है। पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,92,566 यूनिट्स था। इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह रही- पैसेंजर व्हीकल्स, दोपहिया और कमर्शियल गाड़ियों की शानदार मांग। पैसेंजर व्हीकल्स के एक्सपोर्ट में भी जबरदस्त ग्रोथ इस बार पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) के एक्सपोर्ट में 13% की बढ़त देखने को मिली। कुल 2,04,330 यूनिट्स गाड़ियां विदेशों में भेजी गईं, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

पिछले साल इसी तिमाही में ये आंकड़ा 1,80,483 यूनिट्स था। पहली तिमाही में भारत से वाहनों का रिकॉर्ड निर्यात, मारुति और हुंडई ने दिखाया दम इस ग्रोथ के पीछे कई वजहें रहीं – वेस्ट एशिया और अमेरिका में भारतीय गाड़ियों की बढ़ती मांग, श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में आर्थिक सुधार और ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जिससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिला।

जानिए कैसे मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर इंसान और कौन-कौन सी कंपनियां हैं उनके पास मारुति सुजुकी रही सबसे आगे, 37% ज्यादा एक्सपोर्ट भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने इस तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल-जून 2025 के दौरान कंपनी ने 96,181 यूनिट्स गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं, जबकि पिछले साल इसी समय ये आंकड़ा था 66,962 यूनिट्स- यानी 37% की बढ़त। मारुति के अधिकारी राहुल भारती ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से मारुति भारत की नंबर 1 एक्सपोर्टर है।

इस तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट शेयर 47% के पार पहुंच गया – जो अब तक का रिकॉर्ड है। इसके अलावा, हुंडई मोटर्स ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की – इस बार कंपनी ने 48,140 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल के मुकाबले 13% ज्यादा है (2024 में 42,600 यूनिट्स). दोपहिया, तिपहिया और कमर्शियल गाड़ियों में भी दमदार बढ़त, न सिर्फ कारें, बल्कि दोपहिया, तिपहिया और कमर्शियल गाड़ियों के निर्यात में भी शानदार बढ़त हुई है।

दोपहिया वाहन (बाइक, स्कूटर):-

इस तिमाही में 11,36,942 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ, जो पिछले साल के 9,23,148 यूनिट्स से 23% ज्यादा है।

तिपहिया वाहन (ऑटो, ई-रिक्शा):-

एक्सपोर्ट बढ़कर 95,796 यूनिट्स हो गया, जो पिछले साल की तुलना में 34% की बढ़त है।

कमर्शियल वाहन (ट्रक, मालवाहक):-

कुल 19,427 यूनिट्स का निर्यात हुआ, यानी 23% का इजाफा।

Related Post