श्रीमती शांता बाई बम्ब मनासा वालो का उठावना ओर गोरणी आज सिंगोली में

Neemuch headlines July 13, 2025, 8:13 am Technology

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पूर्व विधायक दुलीचंदजी जैन की बड़ी बहन ओर हमारे भुवासा शांता बाई बम्ब मनासा का दिनांक 12 जुलाई को देहावसान हो गया।

जिनका पिहरपक्ष का उठावना दिनांक 13 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे निज निवास दीपक निवास बजरंग व्यायामशाला के सामने रखा गया है। तथा गोरणी का कार्यक्रम दोपहर 12-15 बजे श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन पर रखा गया है।

शोकाकुल :-

दुलीचंद जैन पूर्व विधायक, दिलीप कुमार प्रदीप कुमार, निलेश कुमार एंव समस्त पिछोलियां परिवार सिंगोली।

Related Post