अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पूर्व विधायक दुलीचंदजी जैन की बड़ी बहन ओर हमारे भुवासा शांता बाई बम्ब मनासा का दिनांक 12 जुलाई को देहावसान हो गया।
जिनका पिहरपक्ष का उठावना दिनांक 13 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे निज निवास दीपक निवास बजरंग व्यायामशाला के सामने रखा गया है। तथा गोरणी का कार्यक्रम दोपहर 12-15 बजे श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन पर रखा गया है।
शोकाकुल :-
दुलीचंद जैन पूर्व विधायक, दिलीप कुमार प्रदीप कुमार, निलेश कुमार एंव समस्त पिछोलियां परिवार सिंगोली।