अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 550 किलो महुआ लहान एवं 12 लीटर अवैध मदिरा जप्त

Neemuch headlines May 23, 2025, 5:50 am Technology

नीमच। आबकारी विभाग द्वारा बी एल सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, पंकज राठौर व दीपक आंजना एवं पुलिस बल ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरुवार को ग्राम बोरदिया कला, केनपुरिया, किशनपुरिया मांगरोल चक आदि गांवों में तालाब नदी नालों के किनारे संगठन तलाशी अभियान चलाकर लगभग 12 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 550 किलो महुआ लहान ज़ब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 3 प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रुपये है। इस संयुक्त कार्यवाही में पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के आबकारी आरक्षक सर्वश्री विलास दगिया, एवं बलवंत भाटी का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि अवैध शराब निर्माण परिवहन एवं विक्रय अ पर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post