यात्रियों के लिए अच्छी खबर, मंगलवार बुधवार से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, इन जिलों को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल

Neemuch headlines May 18, 2025, 4:18 pm Technology

गर्मी के दिनों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आम आदमी को राहत देने के लिए भारतीय रेलवे ने मई में कई समर स्पेशल वीकली ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो यूपी, बिहार और पंजाब के रास्ते अलग अलग तारीखों को चलाई जाएगी।

इसके अलावा 27 मई को IRCTC भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है। गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 व 24 से 28, और 29 मई, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस. इसे 20, 25 से 30 मई तक के लिए रद्द किया गया है।

ट्रेन नंबर 18109 और 18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्स को 26 मई तक निरस्त किया गया है। मई में अगले हफ्ते से चलेगी स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन ललितग्राम से 03.45 बजे खुलकर 04.00 बजे प्रतापगंज, 04.13 बजे राघोपुर, 04.28 बजे सरायगढ़, 04.58 बजे सुपौल एवं 05.10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। गाड़ी सं 05513 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 05.50 बजे खुलकर 06.18 बजे सुपौल एवं 06.30 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 07.05 बजे सहरसा पहुंचेगी। राजगीर-पटना स्पेशल ट्रेन (03203) हर बुधवार और शुक्रवार को शाम 8:00 बजे राजगीर से रवाना होगी और पटना जंक्शन पर रात 11:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ जंक्शन, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर जंक्शन, खुशरूपुर, फतुहा जंक्शन और पटना साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी।

वहीं, पटना जंक्शन से यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को सुबह 4:35 बजे निकलेगी और राजगीर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05193 छपरा-उधमपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन छपरा से 21 मई को प्रत्येक सोमवार को दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान कर छपरा, गोरखपुर, जलंधर कैंट , पठानकोट कैंट जम्मूतवी से 21:00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23:05 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक यह ट्रेन 21 मई से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00:10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी ,पठानकोट कैंट , जलंधर कैंट , थावे , छपरा कचहरी से 07:20 बजे प्रस्थान कर छपरा 08:00 बजे पहुंचेगी गाड़ी संख्या 09039 उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 08.30 बजे, जबलपुर 11.50 बजे, कटनी दोपहर 13.20 बजे, सतना 14.30 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार 03.15 बजे गया (गयाजी) स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया (गयाजी) स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18.40 बजे, कटनी रात 20.00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21.50 बजे, पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01.20 बजे, अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन 27 मई को, कराएगी 4 धाम यात्रा आईआरसीटीसी 27 मई से भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा है।

दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 27 मई को 17 दिवसीय चारों धाम भारत गौरव डीलक्स यात्रा की शुरुआत होगी। इसके तहत बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा भेंट द्वारका जैसी जगहों का भ्रमण कराया जाएगा।

यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा। 17 दिनों की यात्रा के दौरान सभी भक्त 8425 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post