Latest News

कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़ा, एरियर भी मिलेगा, जून में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

Neemuch headlines May 18, 2025, 3:56 pm Technology

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के बाद अब राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने यूपीसीएल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व पेंशनरों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों को बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गई है।

नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी से अप्रैल का एरियर भी मिलेगा।एक मई से अधिकारियों, कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन के साथ इस दर पर महंगाई भत्ता मिलेगा। सभी पेंशनरों को भी इसी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।इसका भुगतान जून में होगा। जनवरी से अप्रैल तक के एरियर का नगद होगा भुगतान आदेश में कहा गया है कि दिनांक 01 जनवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा तथा दिनांक 01 मई, 2025 से अधिकारियों/कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जायेगा। कर्मचारी भविष्य निधि से आच्छादित कार्मिकों को मंहगाई भत्ते के एरियर की 12% धनराशि EPF अभिदान के रूप में कटौती करने के पश्चात शेष नकद भुगतान किया जाएगा। ये है भारत का सबसे छोटा गांव, खूबसूरती में है बेमिसाल! बन रहा पर्यटकों की नई पसंद सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों का भी बढ़ चुका है महंगाई भत्ता मई के पहले हफ्ते में राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते / महंगाई राहत में वृद्धि की थी, जिसके बाद केन्द्र के समान डीए 53% से बढ़ाकर 55% पहुंच गया है।नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी ऐसे में जनवरी से अप्रैल तक का एरियर मिलेगा। इससे 1,70,000 कर्मचारी और 1,45,000 पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। इसका लाभ राज्य सरकार के कार्मिकों/ सिविल/ पारिवारिक/ पेंशनरों/ स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों राजकीय विश्वविद्यालयों तथा प्राविधिक शिक्षण संस्थानों तथा UGC वेतनमानों में कार्यरत कार्मिकों/ सिविल/ पारिवारिक पेंशनरों को मिलेगा।इससे वेतन में 4000 रूपए तक की वृद्धि होगी।बढ़ा हुआ डीए मई की सैलरी के साथ जून में मिलेगा।

Related Post