Latest News

CM डॉ मोहन यादव ने जारी की Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त, फिर खाते में आएंगे 1250 रुपए।

Neemuch headlines May 15, 2025, 4:09 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यदव ने आज 15 मई को सीधी जिले से 24वीं किस्त के 1250 रुपए जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री ने इसी के साथ 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग राशि भी जारी की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में 1551.89 करोड़ रुपये, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु 30.83 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। राशि अंतरित होने के बाद अब लाड़ली बहनों के खतों में क़िस्त के 1250 रुपये पहुंच जायेंगे। अप्रैल में 16 तारीख को जारी हुई थी 1250 रुपये की राशि आपको बता दें, सामान्य तौर पर हर महीने की 10 तारीख तक योजना के पैसे बहनों के खाते में भेजे जाते रहे हैं लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया। मार्च 2025 तक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी लेकिन अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान सरकार ने फैसला किया कि वह अब हर महीने 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी।

इसी निर्णय के तहत अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त के 1250 रुपए भेजे गए और अब 24 वीं किस्त आज 15 मई को जारी की गई है। श्रीनगर में राजनाथ सिंह की दो टूक ‘हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं’, पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA की निगरानी में लेने की मांग Ladli Behna Yojana का उद्देश्य, शुरुआत 1000 रुपये से हुई लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, स्वाबलंबी बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है। लाड़ली बहना योजना प्रदेश पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। 250 रुपये की राशि रक्षा बंधन पर बढ़ाने के बाद इसे नियमित कर दिया और फिर बहनों के खातों में हर महीने 1250 रुपये की राशि पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी जारी है। लाड़ली बहनों को जून 2023 से अप्रैल 2025 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 23 किस्त का अंतरण किया गया है।

आज इसी क्रम में आज 15 मई को उनके लिए 24वीं किस्त की राशि का अंतरण मुख्यमंत्री ने किया है। बहनें ऐसे चेक करें नाम, पैसा मिला या नहीं? लाभार्थी महिला सबसे पहले लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाए। वेबसाइट ओपन होते ही मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प को क्लिक करें। क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन होगा वहां अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज लिखें। समग्र क्रमांक लिखते ही कैप्चा कोड आएगा उसे सबमिट करने के बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे वहां लिखें और वेरिफाई पर क्लिक करें। ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।

Related Post