Latest News

सिर पर एयरफोर्स की टोपी बहादुर जवानों के बीच गदगद दिखे PM, जोश था हाई, देखे

Neemuch headlines May 13, 2025, 1:45 pm Technology

ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद बीते शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था. आज सुबह अचानक वह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंच गए. यहां उन्होंने एयरफोर्स के बहादुर जवानों से मुलाकात की.

इस दौरान जवानों का जोश एकदम से हाई था. वहीं पीएम मोदी भी उनसे बातकर गदगद दिखें. पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी और पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां पर पीएम मोदी 1 घंटे तक रहे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने तमाम जवानों से बातचीत की और उनके जज्बे और बहादुरी की सराहना की.

तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी एयरफोर्स के जवानों के बीच दिखाई दे रहे हैं. यहां पीएम मोदी जवानों के साथ मुस्कुराते और काफी खुश दिख रहे हैं. वहीं एयरफोर्स के जवानों का भी जोश देखते बन रहा था. जवान इस कदर खुश थे कि पीएम मोदी के अभिवादन में उन्होंने भारत की शान में नारे भी लगाए. जवानों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एयरफोर्स की नीली कैप पहने हुए थे. उन्होंने जवानों के बीच जाकर उनसे हाथ मिलाया, उनके हालचाल जाने और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. इन सब से एयरफोर्स के जवानों का जोश पूरी तरह से हाई दिखा.

पीएम मोदी का जवानों के बीच इस तरह से जाना काफी बड़ा संदेश देता है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठा प्रचार करते हुए कहा था कि उन्होंने भारत के आदमपुर एयरबेस को अपने हमले में उड़ा दिया है. लेकिन प्रधानमंत्री का विमान आदमपुर एयरबेस पर उतरने के बाद यह सिद्ध हो गया कि पाकिस्तान का ये दावा एकदम से झूठा है. क्योंकि इस एयरबेस पर भारत के सबसे वीवीआईपी का प्लेन सफलतापूर्वक उतरा, इस बात की पुष्टि करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आदमपुर एयरबेस विजिट और जवानों से मुलाकात की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए भी कुछ फोटोग्राफ्स शेयर करते हुए दी है. साथ ही जवानों के बीच समय बिताने को एक खास अनुभव बताया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला.

साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.

Related Post