पाकिस्तान का कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में 11 सैनिकों समेत 51 की मौत

Neemuch headlines May 13, 2025, 1:30 pm Technology

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को स्वीकार किया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उसके 11 सैनिकों की मौत हुई है जबकि 78 अन्य घायल हो गए। हालांकि भारत ने दावा किया है कि हमने पाकिस्तान के 35 से 40 सैनिक मारे हैं। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि 6-7 मई की रात को भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में उसके 11 जवानों की मौत हुई। इनमें से 6 जवान पाक आर्मी के थे तो 5 पाक एयरफोर्स के जवान थे। पाकिस्तानी सेना ने उन लोगों के नाम भी बताए जो इस सैन्य टकराव में मारे गए। इस हमले में 40 नागरिक मारे गए और 121 अन्य घायल हो गए। मारे गए जवानों में पाकिस्तानी वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब, वरिष्ठ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक और वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर शामिल हैं। हमले में मारे गए सैन्यकर्मियों में नायक अब्दुल रहमान, लांस नायक दिलावर खान, लांस नायक इकरामुल्लाह, नायक वकार खालिद, सिपाही मुहम्मद अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 'मरका-ए-हक' के बैनर तले दृढ़तापूर्वक जवाब दिया और 'ऑपरेशन बुन्यान ए मसूस' के माध्यम से सटीक और कठोर जवाबी हमले किए। पाकिस्तान के सशस्त्र बल, पाकिस्तान के लोगों के साथ मिलकर दिवंगत नागरिकों और सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने 4 दिन तक सीमा के आरपार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष को समाप्त करने के लिए शनिवार को सहमति की घोषणा की थी।

Related Post