अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता हे कि नीरज अरोरा की पूज्य माताजी एवम कृष अरोरा व युवराज अरोरा की पूज्य दादीजी श्रीमती प्रोमिला देवी जी अरोरा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री अविनाश जी अरोरा (गंगानगर वालों) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 11.05.25 रविवार को हो गया हे।
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 12.05.2025 प्रातः 11.00 बजे निजी निवास बंगला नंबर 43 CRPF ROAD से नीमच सीटी रोड मुक्तिधाम पर जाएगी।
शोकाकुल - समस्त अरोरा परिवार (गंगानगर वाले) नीमच।