Latest News

चिकित्सा अधिकारी और परिवारजन के साथ एमपी में मारपीट कर लूट की वारदात का आरोपी निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार।

Neemuch headlines May 9, 2025, 3:50 pm Technology

चित्तौड़गढ़ ।पुलिस थाना दलौदा जिला मंदसौर के चिकित्सा अधिकारी और परिवारजन के साथ मारपीट कर लूट करने के आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने डिटेन कर एमपी के मंदसौर जिला पुलिस को सौंपा हैं. पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 05 मई को एमपी के मंदसौर जिले में एक ट्रेनी डॉक्टर व उसके परिजनों के साथ दलौदा थानां क्षेत्र में उनकी गाड़ी को तीन अज्ञात व्यक्तियों ने रुकवा कर गाड़ी में तोड़फोड़ की व मारपीट कर उनसे लूट करके भाग जाने पर दलौदा पुलिस थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थानांतर्गत नीमच रोड ईटों का भट्टा निवासी 22 वर्षीय रवि राय उर्फ अजय उर्फ माया पुत्र कंवरलाल कोली के रूप में पहचान हुई । उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दलोदा के थानाधिकारी द्वारा कोतवाली निम्बाहेड़ा के थानाधिकारी रामसुमेर मीणा को अवगत कराया गया, जिस पर एएसआई सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल रामकेश व शीशपाल द्वारा आसूचना संकलन व लोगों से लगातार सम्पर्क आरोपी राव राय को डिटेन किया जाकर मंदसौर पुलिस बल एएसआई अजय चौहान, हैड कानि. उमंग शर्मा व दिगपाल सिंह को सिपुर्द किया गया।

Related Post