नई दिल्ली। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में बताया गया कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान करीब 100 आतंकवादियों को मार गिराया। इस बैठक में सत्ता पक्ष समेत विपक्षी दलों के भी कई नेता शामिल हुए। बैठक में नेताओं ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। हालांकि बैठक की विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है। सर्वदलीय बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपनी बात को रखा है। सबसे पहले रक्षामंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजुटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे। मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी। हमने सरकार को समर्थन दिया: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते। सबने सपोर्ट किया है। ओवैसी का क्या था सुझाव : बैठक में शामिल रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ही ली थी।