भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने देशभर के आज 7 मई को 244 सिविल डिफेंस जिलों में को मॉक ड्रिल हो रही है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति तनाव के मद्देनजर लिया गया है। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार करना है। मध्यप्रदेश के पांच जिलों- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनीमें भी यह मॉक ड्रिल हो रही है। भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इसे लेकर एक अहम बैठक ली और बताया कि शाम चार बजे से रात आठ बजे तक राजधानी में मॉक ड्रिल की जाएगी। साथ ही, 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जायेगा।
इसके लिए उन्होंने सभी नागरिकों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है। भोपाल कलेक्टर ने ब्लैकआउट को लेकर की ये अपील भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि आपदकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से राजधानी में आज शाम चार बजे से रात आठ बजे तक मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान शहर के पूर्व चयनित दो स्थानों पर एक नियत अंतराल पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ‘लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जाएगा। ब्लैक आउट प्रारंभ करने के लिये रेड अलर्ट सायरन (कम ज़्यादा आवाज़ में) दो मिनिट तक बजाया जाएगा। रेड अलर्ट सायरन बजने पर सभी नागरिकों को अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा। सड़क पर चल रहे वाहनों को रेड अलर्ट सायरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद करना होगा। 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा।
ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है। इस सायरन के बजने के बाद लाइट्स ऑन की जा सकती हैं।’ उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि मॉक ड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है, इसलिए कोई पैनिक न करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।’ मॉक ड्रिल के दौरान सभी दैनिक गतिविधिया यथावत चालू रहेंगीं। रवींद्रनाथ टैगोर जयंती: साहित्य, संगीत और राष्ट्रीय चेतना गढ़ने वाले विश्वकवि, एकमात्र साहित्यकार जिनकी रचनाएं बनीं दो देशों का राष्ट्रगान इंदौर में ब्लैकआउट के दौरान रहेगी ये स्थिति ब्लैकआउट के दौरान इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था 6:30 बजे शाम से प्रभावशील हो जाएगी। इस दौरान शहर की सारे ट्रैफिक सिग्नल बंद रहेंगे और बायपास , रिंगरोड सहित जो वाहन जहां पर होगा वहीं रोककर गाड़ियों की हेडलाइट बंद कर खड़ा कर दिया जाएगा।
इंदौर में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग जैसे शिप्रा टोल, राऊ सर्किल, चंदन नगर(जवाहर टेकरी), देवगुराडिया, तेजाजीनगर, बरौली टोल ,गांधी नगर चौराहा की ओर से आने वाले वाहन ब्लैकआउट समय शाम 7:30 से 7:42 जहां है वहीं खड़े रहेंगे। ब्लैकआउट के दौरान शहर के मार्गो पर कोई भी वाहन का संचालन बंद रहेगा। शहर को बायपास से जोड़ने वाले समस्त अंडरपास जैसे राउ अंडरपास, तेजाजीनगर , कनाडिया, झलारिया, डीपीएस ,गोल्डन लीव्स, मांगलिया अंडरपास, पत्थर मुंडला , आरंडिया अंडरपास, देवगुराडिया ,बिचौली आदि की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन ब्लैकआउट के दौरान जो जहाँ है वही रोक कर हेडलाइट बंद करना होगा। ब्लैकआउट के दौरान फूड सप्लाई से संबंधित वाहन जैसे स्विगी, ज़ोमैटो आदि भी बंद रहेंगे। हालांकि, इमरजेंसी सर्विसेज में एम्बुलेंस , फायरब्रिगेड और आपातकालीन स्थिति में पुलिस के वाहनों को परिवहन की छूट रहेगी।