इंदौर पुलिस ने कुख्यात गुंडे शाकिर चाचा को गिरफ्तार एक फरियादी की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है, पकड़े जाने के बाद आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या, अवैध वसूली, मारपीट सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे हिस्ट्रीशीटर शाकिर चाचा को चंदन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीते दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र निवासी फरियादी द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित उसके प्लॉट की नोटरी उसने बेचने हेतु शाकिर चाचा को दी थी। Chandan Nagar Police Station Indore Advertising Advertising नोटरी वापस करने मांगे 2 लाख रुपये नोटरी देने के बाद शाकिर चाचा ना ही प्लांट बेच रहा था और ना ही उसकी नोटरी वापस कर रहा था, फरियादी द्वारा शाकिर चाचा से नोटरी वापस मांगने पर उसने उसे नोटरी वापस करने के एवज में 2 लाख की मांग की, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस की शरण ली। Advertisement Mandi Bhav 30 April 2025 चना, मूंग के दामों में गिरावट, जानें आज के ताजे भाव शहर के कई थानों में दर्ज हैं अपराध शिकायत के बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्शन में आई और शिकायत के आधार पर आरोपी गुंडे शाकिर चाचा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, बता दे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी गुंडे शाकिर चाचा के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या, अवैध वसूली, मारपीट सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।