एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदला, अब कहलायेगा महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, राज्यपाल ने की घोषणा

Neemuch headlines May 3, 2025, 5:19 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शनिवार को जबलपुर में बड़ी घोषणा की है। मंच से उन्होंने कहा कि अब जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर महर्षि सुश्रुत आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय किया जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे, उस दौरान उन्होंने यह घोषणा की। कार्यक्रम में राज्यपाल ने 76 छात्रों को गोल्ड मैडल भी दिए । दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, और चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। श्योपुर और सिंगरौली में जल्द खुलेंगे मेडिकल कॉलेज डिप्टी सीएम ने मंच से कहा कि श्योपुर और सिंगरौली में जल्द मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पहुंचे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री से जबलपुर को एम्स की सौगात देने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा तो अच्छा हो जाएगा।

आउटसोर्सिंग भर्ती नियम को असंवैधानिक घोषित करने की मांग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग से की गई तुलना, हाई कोर्ट में याचिका दायर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 76 छात्रों को गोल्ड मैडल दिए कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने की। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल और कुलसचिव पुष्पराज बघेल मंच पर मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में 76 छात्रों को गोल्ड मैडल राज्यपाल ने दिए।

समारोह में 32 हजार छात्रों की उपाधि मान्य की गई ।

Related Post