Latest News

अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, इंस्पेक्टर से बनाया DSP, आदेश जारी, देखें लिस्ट।

Neemuch headlines May 2, 2025, 5:40 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में तबादलों से बैन हट गया है इस बीच अधिकारियों के तबादले और उनके पदोन्नति आदेश का सिलसिला जारी है, मध्य प्रदेश गृह विभाग ने पुलिस इंस्पेक्टर्स को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक यानि डीएसपी का उच्च पद प्रभार पर प्रमोशन आदेश जारी किया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 26 इंस्पेक्टर्स के नाम हैं जिन्हें कर्खाहक्ल उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जो पुलिस की विभिन्न इकाईयों में पदस्थ हैं, इसमें जिला इकाईयों में पदस्थ 18, SAF के 2, रेडियो के 1 और रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 5 यानि कुल 26 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। आदेश में ये शर्त भी शामिल आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल इंस्पेक्टर को "कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक" के पद का प्रभार सौंपे जाने के पहले ये सुनिश्चित किया जाये कि सूची में सम्मिलित कोई निरीक्षक सेवा निवृत्त तो नहीं हो गया है, यदि ऐसा है तो संबंधित को "कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक" का कार्यभार सौंपने के आदेश जारी न किये जाये।

 

Related Post