स्व गोपालकृष्ण जी बोहरा की पुत्र वधू शैलेन्द्र कुमार की भाभी और तनिष्क (काशी) की माताजी पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्री मति सारिका बोहरा धर्मपत्नी भूपेंद्र (बाबा) बोहरा का स्वर्गवास दिनांक 02/05/2025 शुक्रवार को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा निज आवास स्टेशन रोड जावद से सुबह 10 बजे रामपुरा दरवाजा मोक्षधाम जाएगी ।
शोकाकुल:-बोहरा (सारस्वत) परिवार जावद