पहलगाम ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद से देश में गुस्सा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को पाकिस्तान पर हमले की खुली छूट दे दी है और कहा है कि वे स्थान, समय और जवाब का तरीका तय करें, इधर भारत का मुसलमान भी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत से आक्रोशित है, भोपाल के मुसलमानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उन्हें सीमा पर भेजने की अनुमति चाही है। राजधानी भोपाल की सड़कों पर आज भोपाल के मुसलमानों ने प्रदर्शन किया, उनके हाथों में पाकिस्तान विरोधो पोस्टर थे, उन्होंने भोपाल कलेक्ट्रेट के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये, पाकिस्तान का झंडा, जूते तले कुचला, उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि यदि कभी जरुरत पड़े तो सबसे पहले भोपाl के मुसलमानों को भेजा जाए। भोपाल के मुसलमानों ने सीमा पर जाने की अनुमति मांगी अपने नाम और मोबाइल नम्बर कलेक्टर को सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में जो कायराना हरकत की है उसका जवाब उसे जरुर मिलेगा, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी है हमें भी सीमा पर जाने की अनुमित दी जाये। पाकिस्तान में क़यामत से पहले आयेगी क़यामत प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम पाकिस्तान की छाती चीर कर 26 निर्दोष लोगों की हत्या का बदला लेंगे, उन्होंने कहा भोपाल का मुसलमान यदि पगला गया तो पक्सितन को नेस्तनाबूत कर देगा, चेतावनी देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान में क़यामत से पहले कयामत आएगी।