बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि चीताखेड़ा माली समाज के सामाजिक एवं धार्मिक सेवाभावी मदनलाल पिता गुलाबचंद माली की धर्मपत्नी एवं गिरधारी लाल, मोहनलाल, दिनेश, मोहनलाल की पूज्य भाभीजी तथा भरत, आशीष, कल्पेश, मोहित की बड़ी मम्मी एवं मनीष माली की पूज्य माताजी पूर्व पंच श्रीमती शांति बाई (नानी बाई) माली का गुजरात के जिला चिकित्सालय अहमदाबाद में इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि में दु:खद निधन हो गया।
जिनकी अंतिम शवयात्रा चैनपुरा चौराहा छात्रावास के पास निजी निवास स्थान चीताखेड़ा से आज दिवस 30 अप्रैल 2025 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे निकलेगी।
शोकाकुल :- समस्त माली परिवार चिताखेडा जिला नीमच।