Latest News

श्रीमती शांतिबाई माली चीताखेड़ा वालों का निधन अंतिम यात्रा आज निज निवास से

भगत मागरिया April 30, 2025, 8:44 am Technology

बड़े ही दुःख के साथ सूचित किया जा रहा है कि चीताखेड़ा माली समाज के सामाजिक एवं धार्मिक सेवाभावी मदनलाल पिता गुलाबचंद माली की धर्मपत्नी एवं गिरधारी लाल, मोहनलाल, दिनेश, मोहनलाल की पूज्य भाभीजी तथा भरत, आशीष, कल्पेश, मोहित की बड़ी मम्मी एवं मनीष माली की पूज्य माताजी पूर्व पंच श्रीमती शांति बाई (नानी बाई) माली का गुजरात के जिला चिकित्सालय अहमदाबाद में इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि में दु:खद निधन हो गया।

जिनकी अंतिम शवयात्रा चैनपुरा चौराहा छात्रावास के पास निजी निवास स्थान चीताखेड़ा से आज दिवस 30 अप्रैल 2025 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे निकलेगी।

शोकाकुल :- समस्त माली परिवार चिताखेडा जिला नीमच।

Related Post