PM Modi ने दी खुली छूट, हाई लेवल बैठक में तीनों सेना प्रमुखों से बोले-जवाबी कार्रवाई का तरीका, स्थान, समय आप तय करें।

Neemuch headlines April 29, 2025, 8:13 pm Technology

पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हाई लाल मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को खुली छूट देते हुए कहा है कि आतंकवादियों पर जवाबी हमले के लिए आप अब जवाबी कार्रवाई का तरीका, समय और स्थान तय कर लें।

आपको ये अधिकार हम दे रहे हैं, बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों प्रमुख शामिल हुए। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में हैं, इस हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ त्वरित और कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और अटारी-वाघा बॉर्डर को बंद करना शामिल है। PM Modi ने ली हाई लेवल बैठक इन प्रतिबंधों पर सियासी दलों सहित पाकिस्तान की तरफ से भी अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं लेकिन इन सब से इतर प्रधानमंत्री, पाकिस्तान और उसके द्वारा पाले पोसे जा रहे आतंकवादियों को और कड़े सन्देश दे रहे हैं इसी क्रम ने आज प्रधानमंत्री ने आज मंगलवार को हाई-लेवल बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक की।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों को खुली छूट दे दी है उन्होंने कहा कि आपको जवाबी हमले का अधिकार है हमले का तरीका, स्थान और समय आप तय कर लीजिये।

Related Post