आईपीएल के रिकॉर्ड्स के बारे में आपने सुना होगा। ऐसे कई बल्लेबाज आते हैं जो आईपीएल में धूम मचाते हैं और इसके कारण उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिलता है। आईपीएल क्रिकेट के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म में से एक है। इसे सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है।
भारत में होने के कारण यहां दर्शकों का भी जमावड़ा रहता है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी इसमें दिखाई देते हैं। ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनते हैं तो कई टूटते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? आज हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने आईपीएल में अपना अलग नाम बनाया और दर्शकों के दिलों पर राज भी किया। चलिए जानते हैं, सूची में कौन किस स्थान पर आता है। शिखर धवन इस लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिकेट की दुनिया में ‘गब्बर’ के नाम से जाने जाने वाले शिखर धवन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उनके नाम आईपीएल के पावर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। शिखर धवन ने आईपीएल की 213 पारियों में पावर प्ले में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उन्होंने कुल 3391 रन बनाए हैं। यानी शिखर धवन पावर प्ले में ही 3000 से ज्यादा रन बटोर चुके हैं। इसीलिए उन्हें अलग किस्म का बल्लेबाज कहा जाता था।
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी कब्जा जमाया था और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए थे। क्या आपको पता है? विराट कोहली और रीतिका सजदेह के बीच भी अफेयर की उड़ी थी खबरें! लेकिन फिर अलग हो गए रास्ते दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम इसके अलावा दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम है। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल की 175 पारियों में पावर प्ले में बल्लेबाजी की है और पावर प्ले में कुल 3303 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं। पावर प्ले में शानदार बल्लेबाजी करते थे और टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करते थे। तीसरे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम वहीं तीसरे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम दर्ज है। विराट कोहली ने आईपीएल की 202 पारियों में पावर प्ले में बल्लेबाजी की है और इस दौरान उन्होंने कुल 2882 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन यह एक खास रिकॉर्ड है क्योंकि विराट कोहली ने ज्यादातर समय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। ऐसे में उनके नाम यह रिकॉर्ड होना बेहद बड़ी बात है। चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे का नाम बता दें कि चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है। अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल की 164 पारियों में पावर प्ले में बल्लेबाजी की है जहां उन्होंने कुल 2474 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं। इसके अलावा वे कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों में भी रह चुके हैं। पावर प्ले में उनका बल्ला जमकर बोलता है।
पांचवें नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम आता है। क्रिस गेल ने आईपीएल की 135 पारियों में पावर प्ले में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने कुल 2336 रन बनाए हैं। बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में भी जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में एक पारी में 175 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर रखा है। जानकारी दे दें कि इस लिस्ट में छठवें नंबर पर रोहित शर्मा और सातवें नंबर पर गौतम गंभीर का नाम शामिल है।